शांति समिति की बैठक

बरवाअड्डा : सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की एक बैठक गुरूवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया है.

मौके पर मुखिया खेमनारायण सिंह, धनेश्वर मंडल, पैगाम अली, अकबर अली, सुनील चौधरी,  विनोदानंद हाजरा, सफीउद्दीन अंसारी, श्याम सिंह, भरत महतो, बलदेव महतो नागरमण ऋषि, अजित पांडेय, सअनि अरविंद सिंह, एसआइ रवि प्रकाश, सअनि रामशशि सिंह, सअनि रामाशीष यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Web Title : MEETING OF SHANTI SAMITI