करमा एकादशी उत्सव में जावा गीत-नृत्य की घूम

बरवाअड्डा : ग्राम विकास समिति साधोबाद की ओर से गुरूवार को एक दिवसीय करमा एकादशी उत्सव का आयोजन साधोबाद स्थित फुटबॉल मैदान में किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन राज्य सभा सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश दां एवं पूर्व प्राचार्य पतित पावन महतो ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर आयोजित करमा गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में क्षेत्र के 20 जावा गीत एवं नृत्य मंडलियों ने भाग लिया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश दां ने कहा कि करम एकादशी पर्व में बहने अपने भाईयों की लंबी उम्र की मनोकामना करती है. श्री दां ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से झारखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलता है.

उन्होंने प्रतियोगिता में आये प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. आयोजन समिति के प्रबंधक दिवाकर महतो ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर शिव शंकर महतो, घनश्याम महतो, वार्ड सदस्य कुसुम देवी, शोभाराम महतो, गिरिधारी महतो, रवि चैधरी, सुभाश महतो, अभय सिंह चैधरी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Web Title : JAWA SONG DANCE AROUND ON CELEBRATION OF KARMA EKADASHI