झारखंड टैट अभ्यर्थियों को इतिहास बताएँगे सीनियर कमांडेड

धनबाद : समाधान की तरफ़ से देश के भविष्य के निर्माता यानि शिक्षक को राज़ कॉंप्लेक्स बैंक मोड़ धनबाद में निःशुल्क टैट की तैयारी करवाई जा रही हैं. जहाँ 80 छात्रों ने अपना रेजिस्ट्रेशन करवाया हैं. गत शनिवार को कमांडेड डॉ ए एन झा ने समाधान के सदस्यों के आग्राह पर टैट की तैयारी कर रह छात्रों इतिहास की पूरी तैयारी करवाने का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए तैयारी शुरू करवाई.

उन्होंने पहले दिन इतिहास की टॉपिक कश्मीर से उठाते हुए कई टॉपिक पर चर्चा किया. उन्होंने दो घंटे तक छात्र छात्राओ के बीच अपना बहुमूल्य वक्तव्य दिया. बता दे की इस तयारी में ज्यादातर अभ्यर्थी घरेलु महिलाएँ हैं जो बहुत मश्कत करके तैयारी करने आ रही हैं

वास्तविक इतिहास क्या हैं कश्मीर का इन बिन्दुओं पर सभी छात्रों का कॉन्सेप्ट क्लियर हुआ. अभ्यर्थियों ने तिब्बत और दलाई लामा से जुड़े कई प्रश्न पूछे.

इस मौके पर कमर जहान बेगम ,श्वेता ,अनामिका ,रिँकि ,अल्का ,अबदा ,अंकिता बनर्जी ,नवनीत मित्रा ,मीनू किशोर ,गुंजा कुमारी ,कमल सिंह ,रूपेश कुमार सिंह ,अनिल पासवान इत्यादि लोग मौजूद थे

Web Title : JHARKHAND STATE SENIOR COMMANDANT CANDIDATES SHOW HISTORY