झारखंड विद्युत कर्मी संयुक्त मोर्चा का सामूहिक स्थानांतरण का विरोध

धनबाद : झारखण्ड विद्युत् कर्मी संयुक्त मोर्चा सामूहिक स्थानान्तरण को रद्द करने की मांग को लेकर रक्षा बंधन के दिन भी जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कोइय और एक सभा भी की गयी.

सभा में मुख्य रूप से रामकृष्ण सिंह ने सरकार के इस तुगलगी फरमान का विरोध जताते हुए कहा की स्थानान्तरण झारखन के कोने कोने से किया गया है महिलाओं को भी 200 किलोमीटर दूर बदली कर दिया गया है.

जो कर्मी कलम चलाने का काम करते थे उन्हें बिजली का तार पकड़ा दिया गया है. उन्होंने बताया की उन अधिकारियो पर कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने कहर महीना से बिजली का बिल नहीं देकर चुप्पी साधे हुए है.

उन्होंने कहा की 11 अगस्त तक अगर बदली को नहीं रोका गया तो राज्यव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल करो या मरो की तर्ज पर लड़ा जाएगा.

सभा को विश्वनाथ ठाकुर, रामचंद्र गुप्ता, श्री राम सिंह, उज्जवल मित्रा, आदि ने संबोधित किया.

Web Title : JHARKHAND ELECTRICALLY OPPOSED TO COLLECTIVE JOINT MOVEMENT