झरिया के भू धसान पर बन रही है कालेखान फिल्म

धनबाद : टार्जन इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले काले खान नाम से एक हिन्दी फिल्म बन रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका मुकेश नायक व कर्मदेव उर्फ केडी निभाएंगे.

वहीं इस फिल्म में नायिका की भूमिका धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी निवासी सोनाक्षी सिंह, खुशबू सिंह और प्रिया मोदी निभाएगी.

इसके अलावा धनबाद के और भी स्थानीय कलाकार शमीम खान, सिराज कुरैशी, किशोर, रफीक सहजादा, किरण इस फिल्म में अभिनय करेंगे. फिल्म की कहानी झरिया के भू धसान पर आधारित है.

झरिया के भू धसान क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग चल रही है.  

Web Title : KALE KHAN FILM IS BASED ON JHARIAS LAND SLEW

Post Tags:

film kale dhan