बोका पहाड़ी के विस्थापितों ने जरेडा पदाधिकारी से की मुलाकात

धनबाद : झरिया बोका पहाड़ी के विस्थापितों ने जरेडा के भू अर्जन पदाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

भू अर्जन पदाधिकारी गोपाल जी ने बताया कि बोका पहाड़ी खतरे से भरा है.

आने वाले मानसुन में वहां की स्थिति और भयावह हो सकती है.

आनेवाले स्थिति​ को देखते हुए वहां रह रहे लोगों को जल्द से जल्द जगह छोड़ देने की जरूरत है.

बोका पहाड़ी के लोग विभाग को सहयोग नहीं कर रहे हैं, इस वजह से परेशानी बरकरार है.

16 -16 लोगों की सूची बनाकर विस्थापितों को देने को कहा गया था पर उन लोगों ने अब तक सूची उपलब्ध नहीं करवायी है.

12 व 13 जून को जरेडा वोटर कार्ड के आधार पर सर्वे कराने के बाद विस्थापितों को बेलगड़िया शिफ्ट करा दिया जाएगा.

इधर विस्थापितों ने 12 व 13 जून को होने वाले आखिरी सर्वे पर अपनी सहमति जता दी है.

Web Title : BOCA PAHARIS DWELLERS MET WITH JJRDJRDDA OFFICIAL

Post Tags:

jrda