कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर हुई बैठक

धनबाद : राज्य सरकार द्वारा कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने और समाज में शिक्षा का विस्तार आदि मुद्दो को लेकर आज कुड़मी समाज से आये जनप्रतिनिधियो ने धनबाद स्थित टाउन हॉल में प्रमंडलीय स्तर की बैठक की इस दौरान छोटानागपुर प्रमंडल से समाज के लोगो ने इन मुद्दो को जल्द पारित करने पर सहमति जताई.

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुंडू विधायक और जमशेदपुर के पूर्व सांसद ने कहा की झारखण्ड को अलग राज्य बनाने में कुड़मी जाति के लोगो ने ही बलिदान देकर अलग राज्य का सपना पूरा किया है आज केंद्र और राज्य सरकार कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल न कर इस जाति के विशेष अधिकारों का हनन कर रही है ऐसे में कुड़मी जाति के लोग आक्रामक रुख अख्तियार करने का काम करेगी.

Web Title : KUDMI SOCIETY MEETING ON ISSUE OF INCLUDE TO ST