ढुल्लू महतो प्रकरण में विपक्ष का हल्ला बोल शुरू

धनबाद : विपक्षी दलों के संयुक्त मोर्चा ने राज्य सरकार को ढुल्लू महतो प्रकरण में घरेने के कमर कस लिया है. विपक्षी दलों ने 7 अगस्त से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ चल रहे आपराधीक मामले को वापस लेने के विरोध में सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. गुरूवार को धनबाद परिषदन में संयुक्त मोर्चा ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगया है.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने मुख्यमंत्री पर पुलिस का मनोबाल गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस मामले को राज्य सरकार वापस लेना चाहती है. इस मामले में ढुल्लू ने पुलिस के साथ मार पीट कर उनके हिरासत से वारंटी व्यक्ति को छुड़ाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह काम की जगह हवाबाजी कर रहे है.

वहीं ढुल्लू महतो के उपर से मुकदमा वापसी को धनबाद डीसी कृपानंद झा ने रूटीन अफेयर बताया है. उन्होंने बताया कि विधायक के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने का अंतिम निर्णय कोर्ट का होगा. इस में राज्य सरकार कुछ भी नहीं कर सकती है.

Web Title : OPPOSITION AGAINST DULLU MAHATO CASE