जेएमएम नेता अशोक मंडल पर जानलेवा हमला, अंगरक्षक घायल

धनबाद : एमपीएल मेनगेट के समीप धरना दे रहे विस्थापित नेता अशोक मंडल व विरोधी गुट के बरवाडीह के ग्रामीणों के बीच गुरुवार की शाम लगभग चार बजे झड़प हुई. जिसमें झामुमो नेता अशोक मंडल समेत पांच लोग घायल हो गये. अशोक मंडल के निजी बॉडी गार्ड पंकज कुमार
बुरी तरह से घायल हो गये. उसे गंभीर चोटें आयी है.
 
धनबाद में इलाज कराने के बाद उसे रिम्स रांची इलाज के लिए भेज दिया गया है. दोनों ओर से लाठी-डंडे चलाये गये. हमला का आरोप अशोक मंडल ने टाइगर फोर्स के नेता बरवाडीह निवासी निमाई सिंह पर लगाया है. निमाई स्थानीय विस्थापित समिति के विक्षुब्ध गुट के नेता रामरंजन
मिश्र व विधायक ढुलू महतो का समर्थक है.
 
अशोक मंडल की ओर से निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में श्री मंडल की बोलेरो, उनके सहयोगी कामाख्या चौधरी की अल्टो कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना के बाद दो घंटे देर से पहुंची पुलिस की श्री मंडल व अन्य के साथ तीखी नोकझोंक हुई.

घटना के बाद निरसा व एमपीएल का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. यहां यह मालूम हो कि एक महीने से स्थानीय विस्थापितों को नियोजन देने की मांग को लेकर अशोक मंडल व रामरंजन मिश्र गुट का अलग-अलग धरना चल रहा है.

Web Title : ATTACK ON JMM LEADER ASHOK MANDAL BODYGUARD INJURED