अपराधियों ने धावा बोल लूटे लाखों

धनबाद :  निरसा थाना अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी स्थित लालू ओझा के घर में लगभग एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोल लाखों के गहने, एक लाइसेंसी बन्दुक एवं दो लाख नगद की डकैती, डीएसपी अशोक तिर्की घटना स्थल पहुंचे. भुक्तभोगी से पूछताछ जारी है. इन दिनों क्षेत्र में अपराधी
काफी सक्रिय हैँ. जिसके कारण आए दिन घटनाएं धटती है. पुलिस महज खाना पूर्ति में लगी हुई है.

Web Title : LAKHS OF ROBBERY BY CRIMINALS