अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदा

धनबाद : 55 वर्ष महिला बुना दास गलफरबड़ी निवासी को सुबह मैथन रोड के समीप अज्ञात वाहन ने रौंदा. महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया. बताते चले की इन दिनों रोड में चन्दा के कारण वाहनों से वसूली की जाती है. जिसके कारण प्रति दिन जाम लगा रहता है.  इस धटनाक्रम में कुमारधुबी प्रशासन के लापरवाही सामने आ गयी है.

Web Title : WOMAN TRAMPLED DOWN BY UNIDENTIFIED VEHICLE