स्कूल में लीगल अवेयरनेस

धनबाद : झरिया गुजराती हिन्दी उच्च विद्यालय में सोमवार को लीगल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा नवम दशम की छात्राएं उपस्थित थी. लीगल एडवाइजर रीतू सिंह ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी.

बताया कि समाज में शारीरिक तथा मानसिक स्तर पर छात्र-छात्राओं को हिंसा का शिकार होना पड़ता है. वे अज्ञानतावश या संकोचवश शोषण या प्रताड़ना का विरोध नहीं कर पाते, जिसके कारण कई प्रकार की अव्यवस्था समाज में बढ़ती है.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आत्मरक्षा के उपाय तथा इसके लिये बने कानूनों के बारे में बताया. प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार चाइल्ड लाईन के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम की व्यवस्था में हरेशचंद्र मिश्र, राहुल चौबे, बबलू महतो, दयानंद सिंह यादव, राहुल निषाद आदि थे.

Web Title : LEGAL AWARENESS IN SCHOOLS