चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव

धनबाद : धनबाद जिलें में होने वाले पंचायत चुनाव को शांति पुर्वक सम्पन्न कराने को लेकर उपायुक्त कृपानंद झा ने समाहरणालय में पुलिस पदाधिकारियो के साथ महत्वपुर्ण बैंठक की एवं चार चरणों में होने वाले मतदान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियो को दिया.

बैठक में एसपी राकेश बंसल  के अलावे सभी डीएसपी , सम्बिन्धत क्षेत्र के थानेदार एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित हुए. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले संवेदन एवं अति संवेदनशील बूथो को चिन्हीत कर प्रयाप्त सुरक्षा बलो की नियुक्ति करने ,चुनाव से पुर्व उन क्षेत्रो में आर्मस का सत्यापन करने , आर्म्स जमा लेने सहित अन्य महत्वपुर्ण विषयो पर बैठक में चर्चा हुई.

इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने बताया चुनाव को लेकर लगभग तैयारी पुरी कर ली गई है और मतदाताओ में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आने वाले दिनो में चलाये जायेंगे.

साथ ही लोग भय मुक्त होकर लोग मतदान कर सके एवं मतदाताओ को भरमाने या फीर उन्हे डराने धमकाने वालो पर भी नजर रखी जायेगी.

चार चरणों में प्रथम फेज का चुनाव तोपचांची , टुण्डी , पुर्वी टुण्डी , दुतीय फेज में बाघमारा , धनबाद , तृतीय फेज में बलियापुर , कलियासोल एवं चतुर्थ फेज में निरसा और गोबिन्दपुर पंचायत में चुनाव कराये जायेंगे  

Web Title : WILL PANCHAYAT ELECTIONS IN FOUR PHASES