लियाफी की नयी कमेटी मिला शाखा प्रबंधक से

धनबाद - भारतीय जीवन बीमा निगम के धनबाद शाखा एक में बनी अभिकर्ता संघ की नयी कमेटी ने लियाफी के मंडल सचिव नयन कमल एवं संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य शाखा प्रबंधक वीके सिंह से मिलकर परिचय प्राप्त किया. मौके पर शाखध्यक्ष विनोद ठाकुर, सचिव दिनेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष एमके राउत, विशाल जैन, जयलाल प्रसाद, सहसचिव, एसके बिद, पिनाकी दत्ता, प्रमोद कुमार,कोषाध्यक्ष एसके मिश्रा, भाष्कर शर्मा आदि मौजूद थे.

Web Title : LIYAFI OF NEW COMMITTEE MEETS WITH THE BRANCH MANAGER