मंदिर में शादी कर प्रेमी युगल ने किया महिला थाने में सरेंडर

धनबाद : धनबाद में एक इश्क्जादे ने अपनी प्रेमिका के साथ एक मंदिर में शादी रचाई और महिला थाने में आत्मसमर्पण कर एक दुसरे के साथ रहने की अनुमति देने की गुहार लगायी.

लोयाबाद के रहने वाले पंकज और पुटकी की रहने वाली शिला के बिच पिछले तीन वर्षो से प्रेमप्रसंग चल रहा था.

पंकज की मुलाकात शिला के स्कुल के बाहर हुई थी उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला.

दोनों ने एक दुसरे का साथ जीवन भर निभाने की कसम खाते हुए घर से भाग निकले और पुरलिया के चिरका धाम मंदिर में शादी कर सीधा धनबाद महिला थाने पहुच कर सरेंडर कर दिया.

वही दोनों के परिजनों को थाना बुलाया गया.लड़की के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे. लड़कीवाले इस शादी को मानने से इंकार कर रहे थे जबकि लड़के वाले तैयार थे. 

दिन भर लड़की की विदाई को लेकर दोपहर से देर शाम  खीचा तानी होती रही. 

Web Title : LOVER COUPLE MARRIED IN TEMPLE SURRENDER IN MAHILA THANE

Post Tags:

Mahila thana