सांसद-विधायक ने किया तीन योजनाओं का शिलान्यास

बरवाअड्डा. गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ापिछड़ी पंचायत के विज्ञान बिहार कॉलनी एवं बजरंग बिहार कॉलनी में बननेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद पीएन सिंह और सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने नारियल फोड़कर किया. दोनों योजनाओं का निर्माण जिला अनाबाद योजना निधि से होगा.

वही नगरकियारी पंचायत के अंतर्गत गोविंदपुर रोड स्थित दास टोला के समीप जोरिया में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर  सांसद श्री सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंदपुर प्रखंड के सभी गांवों को जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार का एक ही नारा है विकास. विधायक श्री मंडल ने कहा मेरा एक मात्र लक्ष्य है सिंदरी के  सभी गांवों में पानी, बिजली एवं सड़क पहुंचाना.

 मौके पर भाजपा नेता संजय झा, मोहन कुंभकार, उपेन्द्र सिंह, मिथिलेश गुप्ता, सुमित सिंह, शेलेश सिंह, रतिरंजन गिरी, महावीर महतो, अजय तिवारी, नितेश सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Web Title : MP MLA LAID THE FOUNDATION STONE FOR THREE SCHEMES