सांसद ने किया ऑवसम फूड प्लाज़ा का उद्घाटन

धनबाद : सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने रविवार को मटकुरिया जैन मंदिर के पास ऑवसम नामक मिनी फास्ट फूड रेसत्रां का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज के भागदौड़ वाले जिवन में ग्राहक यहां पर आकर शीघ्र अपना मनपसंद व्यंजन ऑर्डर कर अपने काम पर जा सकते हैं.

इस अवसर पर ऑवसम के मनोज जैन तथा कमलेश जैन ने बताया कि यहां पर ग्रील्ड सैंडविच, नाश्ता, स्पेशल थाली, आइसक्रीम, मिल्क शेक, आइस गोला सहित विविध प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि उनका रेस्त्रां पूरी तरह से शाकाहारी होगा और होम डीलिवरी की भी सुविधा होगी.

रेस्त्रां के चेफ उज्जवल दत्ता ने बताया कि पित्ज़ा, समोसे, कचौरी यहां की विशेषता होगी. समारोह में सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, अमित गोयल, सुंदर यादव, अमरजीत कुमार, शिवेन्द्र सिंह, मनोज कुमार जौन, संजय जैन, सुभाष जैन सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : MP P.N.SINGH INAUGURATED AWESOME FOOD PLAZA