लाभुको के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण

धनबाद : गोविन्दपुर प्रखण्ड के अमरपुर पंचायत भवन में सामाजिक सुरक्षा विधवा पेंशन योजना के तहत 71 लाभुको के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्रो का वितरण जिला परिषद् सदस्या शहनाज परवीन के हाथों किया गया.

वितरण समारोह में मुख्य रूप से मो. सोहराब अंसारी, मुखिया सिमा परवीन, गब्बर अंसारी, उप मुखिया नाजनिन खातून, पंचायत समिती सदस्य राशिद अंसारी एवं सबील खातून, सभी वार्ड सदस्य, समाजसेवी गुलाम गौस, मंजूर अंसारी, सोमर रविदास आदि मौजूद थैं. शहनाज परवीन ने उन सभी लाभुको को भी जल्द से जल्द स्वीकृती प्रमाण पत्र दिलवाने का वादा किया जिनका आवेदन देने के बाद भी स्वीकृती पत्र नहीं मिला है.

 

Web Title : DISTRIBUTION OF PENSION APPROVAL CERTIFICATES TO BENEFICIARY