सांसद के खास शंकर विश्वास को जिला बदर करने की तैयारी में प्रशासन

धनबाद : पुलिस की नजर में विधि-व्यवस्था के लिए खतरा बने भाजपा के धनबाद जिला कार्यसमिति सदस्य शंकर विश्वास समेत 9 आरोपियों को जिला बदर करने की तैयारी में है.

एसएसपी ने झारखंड राज्य अपराध नियंत्रण की धारा-3 (3) के तहत कार्रवाई के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे के पास प्रस्ताव भेजा है.शंकर संसद पीएन सिंह का ख़ास बताया जाता है.

आउटसोर्सिग कंपनियों पर वर्चस्व की लड़ाई में शंकर का नाम कई बार आया है. पिछले साल गोधर में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के समर्थकों के साथ शंकर विश्वास के समर्थकों की भिड़ंत हुई थी जिसमें गोलियां भी दागी गई थीं.

इस मामले में शंकर विश्वास को जेल भी गया था. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अपना-अपना पक्ष रखने के लिए आरोपियों को न्यायालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है

Web Title : MP PARTICULAR SHANKAR VISHVAS DISTRICT ADMINISTRATION PLANS