छह घंटे तक एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के बरवाडीह मोड़ के समीप एमपीएल की कोयला प्रेषण में लगी हाइवा के चपेट में आने से एक बछड़े की हुई मौत हो गयी.

बछड़े के मालिक कुंज बिहारी सिंह ने मुआवजे की मांग को लेकर एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी.

इस दौरान लगभग छह घंटे तक एमपीएल की छाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप रही.

बाद में एमपीएल की और से अभिषेकमणि सिंह व ट्रांसपोर्टर की और से देवाशीष राय ने 30 हजार रुपये मुआवजे देने के आश्वासन के बाद संध्या 5 बजे से एम्.पी.एल की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई.

Web Title : MPL TRANSPORTATION BLOCKED FOR SIX HOURS AT NIRSA