राजगंज में कई दिग्गजो की प्रतिष्ठा दांव पर

राजगंज : राजगंज में कई मुखिया प्रत्याशियों ने अपने अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया. जिसमे राजगंज की पूर्व मुखिया सह प्रतिष्ठित विद्यालय की प्रबंधक गौरी देवी, समाज सेवी सह प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र चंद्र दे उर्फ़ मनषा दे, समाज सेवी, आजसू नेता सह झारखण्ड आंदोलनकारी के नेता प्रमोद चौरसिया, समाज सेवी सह प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रीतम कुमार अग्रवाल एव समाज सेवी हजारी प्रसाद साव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

सभी प्रत्याशी जोर शोर से लगे प्रचार प्रसार में

समीकरण में ऐसे हुआ बदलाव : राजगंज में मुखिया का चुनाव काफी दिलचस्व होता है. पहले मुखिया पद के तीन प्रमुख दावेदार बाजार में थे. लेकिन चौथे प्रबल दावेदार के आने के बाद समीकरण कुछ बदल सा गया है. पहले चुनाव में मुख्यतः टक्कर गौरी देवी व रविन्द्र दे की आमने सामने की थी.

लेकिन प्रीतम अग्रवाल के चुनावी मैदान में कूदने के बाद प्रमोद चौरसिया भी बाकी को टक्कर देने के लिए मैदान में उत्तर पड़े है. जिससे लड़ाई चहुर्मुखी बन गई है. यह बताना काफी कठिन हो गया है की ताज किसके सर पर सजेगा. अब इसका फैसला चुनाव के परिणाम के बाद ही हो पायेगा.

Web Title : MANY VILLAGE CHIEF CANDIDATES INAUGURATED ELECTORAL OFFICES