विवाहिता की हत्या मामले में जांच को पहुंचे डीएसपी

कतरास: रानीबाजार मोहल्ले में विवाहिता शोभा उर्फ बबली की हुई हत्या के मामले में गुरुवार को डीएसपी मनीष कुमार जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे. हत्या में प्रयुक्त दुपट्टे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.

पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली उषा देवी, देवेंद्र राम व मनीष कुमार सिंह से भी इस संबंध में पूछताछ की. पड़ोस की महिलाओं ने बताया कि बच्चा को लेकर दोनों के बीच विवाद होने की बात सामने आई है.

डेढ़ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. हत्या व साक्ष्य छिपाने की कोशिश पर गहराई से जांच की. पिछले शुक्रवार की रात बबली की मौत हुई थी. मायके वाले इसे हत्या बता रहे थे, जबकि, पति इसे आत्महत्या बता रहा था.

पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर पति संजय राम व जेठ अजय कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Web Title : MARRIED ARRIVED TO INVESTIGATE INTO THE MURDER OF DSP