झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के केन्द्रीय महाधिवेशन को लेकर बैठक

धनबाद : झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के केन्द्रीय महाधिवेशन को लेकर एक बैठक झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू की अध्यक्षता में हुई.

बैठक को संबोधित करते हुये टुडू ने कहा कि पंचम वार्षिक अधिवेशन में बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल जोन से लगभग 3000 प्रतिनिधि भाग लेगें.

इसको लेकर एक समिति का गठन किया गया है. नकूल महतो, अरविन्द मुर्मू,अपूर्व सरकार, राजेश सिंह, शुक्ला मरांडी, सपन बनर्जी, युधेश्वर सिंह, हराधन रजवार को समिति का कार्यकारणी सदस्य में शामिल किया गया है.

समिति में संयुक्त रूप से अध्यक्ष विदेश कुमार दां एवं रमेश टुडू को बनाया गया.

इस अवसर पर विदेश कुमार दां ने कहा कि अगामी 20 जुलाई तक सभी क्षेत्रीय शाखा समिति का गठन कर लिया जायेगा.

इस अधिवेशन में मुख्य रूप से झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे.

मौके पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि गोविन्दपुर के वकील महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : MEETING FOR CENTRAL SEMINAR OF JHARKHAND COALLIERY MAJDOOR UNION