विश्वकर्मा लोहार समिति की बैठक

धनबाद : विश्वकर्मा लोहार समिति की एक बैठक आज धनबाद के गांधी सेवा सदन प्रांगण में हुई. बैठक में समाज को एक सुत्र में बांधने सहित बिहार की तर्ज पर झारखण्ड में भी राज्य सरकार लोहार जाति को अनुसुचित जन जाति में शामिल करने की मांग पर व्यापक रूप से चर्चा की गयी साथ ही सरकार के नाम मांगो का प्रस्ताव तैयार किया गया.

बैठक में डॉ. युएल विश्वकर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. बैठक की शुरूवात गांधी की प्रतीमा पर माल्यापर्ण तथा द्वीप प्रज्वलन से किया गया. इस बैठक में जिले भर के लोहार भाई एकत्रित हुए.

Web Title : MEETING HELD VISHWAKARMA LOHAR SAMITI