पंचायत बचाव संघर्ष समिति की हुई बैठक

बरवाअड्डा : पंचायत बचाव संघर्ष समिति की एक बैठक सुसनीलेवा मैदान में रविवार को क्यूम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजस्व गांवों को नगर निगम से हटाकर पंचायत में शामिल कराने की मांग राज्य सरकार एवं प्रशासन से किया गया.

पंचायत बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष कार्तिक तिवारी ने कहा कि गांवों को पंचायत में शामिल कराने के लिए चरणबद्ध संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगों को पूरा कराने के लिए आगामी 9 मार्च 2016 को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

बैठक में भेलाटाड़ के समाजसेवी गोलक बिहारी महतो, तासीर अंसारी, राजेश महतो, गौतम मंडल, कंसारी मंडल, अनील टुडू, अजीत कुमार दास, विजय किस्कू, रोहित कुमार, आकाश मुर्मू, राम सोरेन, आशीष मंडल, नाजिर अंसारी, कृष्णा महतो, अलीमुद्दीन अंसारी, मजीद अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD OF PANCHAYAT BACHAV SANGHARSH SAMITI