बैंककर्मी देशव्यापी हड़ताल पर, बैंको में लटका रहा ताला

धनबाद : बैंको की निजीकरण रोकने के साथ ही अन्य मांगो को लेकर बैंककर्मी आज देशव्यापी हड़ताल पर है. धनबाद में भी इसका असर देखने को मिला. धनबाद के बैंक मोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच के बाहर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया.

यूएफआरआरबीयू और यूएफबीयू के संयुक्त आह्वान पर बैंककर्मी आज हड़ताल पर हैं.एसोसिएसन के सचिव पीके मजूमदार ने कहा कि बैंको के निजीकरण एवं अन्य मांगो लेकर आज हड़ताल किया गया है.

जिसमे 97 हजार बैंक ब्रांच आज पूरी तरह से बंद है तथा कुल 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर है. हड़ताल में सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों  बैंक के कर्मी शामिल है.

Web Title : BANKER ON A NATIONWIDE STRIKE LOCK IN BANK LOCK

Post Tags:

bank lock