नगर निगम स्टैंडिग कमिटि की हुई बैठक

धनबाद : नगर निगम कार्यालय में मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम स्टैंडिग कमिटि की दुसरी बैठक आज शांतिपुर्वक सम्पन्न हुई. बैठक में कुल पांच प्रस्तावों पर सहमति बनी जिसमें व्यापक रूप से वर्ष 2012 में माडा का निगम में हुए विलय पर चर्चा की गई साथ ही अनुपालन कराने के लिए बोर्ड की अगली बैठक में लाने पर सहमति बनी.

बोर्ड की अगली बैठक इसी सप्ताह बुलाने पर विचार किया गया. इनसब के अलावे मास्टर प्लान, 14वें वितीय योजना, साफ सफाई पर चर्चा की गई एवं बेहतर कार्ययोजना के लिए बोर्ड की बैठक में लाने पर सहमति दी गई. आज की बैठक में मेयर के अलावे डिप्टी मेयर सहित कमिटि के 11 सदस्यो में 10 पार्षद उपस्थित थे तबीयत बिगड़ने की वजह से कमिटि के एक सदस्य अनुपस्थित रहे.

इस सम्बन्ध में मेयर ने बताया कि माडा का निगम में विलय सरकार के द्धारा वर्ष 2012 में ही कर दिया गया है. बावजूद अबतक इसका अनुपालन नही हुआ इसके लिए बोर्ड की अगली बैठक में इस बात को रखा जायेगा. एवं रिपोर्ट सरकार तक पहुचाया जायेगा. वही दुसरी तरफ होर्डिंग कम्पनी स्कोप के करोड़ो रू0 घोटाले की जांच की बात उन्होने कही.

Web Title : MEETING HELD OF STANDING COMMITTEE