मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों का परीक्षण

धनबाद : मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर पुराना बाजार अग्रसेन भवन में लगाया गया.

शिविर का आयोजन पुराना बाजार चेम्बर आॅफ कॉमर्स, रोटरी क्लब आॅफ धनबाद साउथ व पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ने संयुक्त रूप से किया था.

शिविर में ब्लड शूगर, ब्ल्ड प्रेशर और अन्य बीमारियों की जांच की गई.

डॉ. सतीश चंद्रा, डॉ. रवीश रंजन, डॉ. जीसी साहा की टीम ने शिविर में आए करीब 250 लोगों की जांच की और जरूरी निशुल्क दवाईयां दी.

शिविर के सपलतापूर्वक आयोजन में अजय नारायण लाल, आलोक झा, अनिता मिश्रा, बीके वर्मा, संजय सिंह, संजय झा, सोहराब खान, नवसार आलम, खुर्शीद जमाल, संजय रिटोलिया, विशाल भाटिया, कुमार जितेंद्र कुमार, चांदनी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.  

Web Title : MEGA HEALTH CHECKUP CAMP ORGANIZED