मुखिया के द्वारा कार्य में अनियमितता बर्ते जाने से वार्ड सदस्य आक्रोशित

निरसा : निरसा प्रखंड अंतर्गत आमकूड़ा पंचायत की मुखिया व मुखिया पति के कार्य, व्यवहार, तानाशाही रैवेये व हर कार्य में अनियमितता बर्ते जाने से आक्रोशित होकर पंचायत के नौ वार्ड सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बनाकर निरसा प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

परन्तु बी.डी.ओ के नहीं रहने के कारण वे लोग इस्तीफा नहीं दे सके.इस्तीफा देनेवालो में उप-मुखिया सोमनी सोरेन भी शामिल है.

उप-मुखिया सोमनी सोरेन, वार्ड सदस्य कृष्णा शर्मा, सुभाशीष दास, रंजू राउत, अविन्चन महतो इत्यादि ने बताया की मुखिया प्रभावती देवी व मुखिया पति रामप्रवेश पंचायत में अपनी मनमानी करते है.

बीते दो वर्षो से पंचायत कार्यकारणी की बैठक तक नहीं बुलाई गयी.

सरकार से पंचायत के विकास कार्य के लिए जो भी राशि आती है उसको वे लोग अपने मनमाने तरीके से खर्च करते है.

आमकुडा गाँव के कोड़ा टोला में मिलन बाउरी के घर से मुन्नी लाल महतो के घर तक पूर्व से ही पीच रोड बना हुआ था.

वर्ष 2013-14 में मुखिया वगैर किसी से विचारविमर्श किए उक्त सड़क पर ही पी.सी.सी पथ बनवा कर विकास कार्य के पैसे में लुट की.

जब स्थानीय लोगो ने इसका बिरोध किया तो वे लोग झूठे मुक़दमे में फ़साने के धमकी देकर लोगो को शांत करवा दिया.

इतना ही नहीं पंचायत भवन निर्माण के लिए 20 लाख 57 हजार रुपये में से 18 लाख रुपये की निकाशी हो चुकी है.

परन्तु चार वर्ष बाद भी आज तक पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं हुआ.

मुखिया अपनी मनमानी करते हुए चबूतरा व चापाकल उस क्षेत्र में नहीं बनवाया जंहा ग्रामीणों को आवश्यकता है.

इनलोगों ने डी.भी.सी कॉलोनी में चापाकल व चबूतरा का निर्माण करवा दिया. जंहा हर समय पानी की सुबिधा उपलब्ध है.

डी.भी.सी प्रबंधन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उक्त चबूतरे को भी तोड़ डाला.

हमलोग जब भी इस संबंध में बात करते है तो हमलोगों को कुछ भी जानकारी नहीं दी जाती है.

जब हमारी कोई आवश्यकता ही नहीं है तो हमलोग पद पर क्यों बने रहे.इसकारण हमलोग आज इस्तीफा देने बी.डी.ओ के पास आए थे.

इस संबंध में पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उनसे बात नहीं हो पायी.

Web Title : WARD MEMBERS AGGRESSIVE AGAINST MUKHIYA AT NIRSA