परमहंस महाराज जी की मनाई गई जयंती

भूली : शिवपूरी स्थित महर्षि मेंही सत्संग आश्रम भूली मे शनिवार को सदगुरू महर्षि मेंही परमहंस महाराज जी की जयंती मनाई गई. भक्तजनों ने महाराज जी की तस्वीर पर मल्यापर्ण कर उनके आर्षिवाद लिया.

इस अवसर पर स्वामी रविंद्र जी महाराज एवं स्वामी सकलानंद जी महाराज ने महर्षि जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मानव समाज को अज्ञानरूपी अंधकार से निकालकर ज्ञानरूपी प्रकाश मे प्रतिश्ठित करने वाले महर्शि जी का उपदेश है कि यह जो मनुष्य शरीर मिला है उसे सदगुरू मे युक्ति जानकर जप एवं ध्यान के द्वारा अपनी आत्मा के उपर से अंधकार प्रकाश और शब्दरूपी परदों को पार कर आत्मा का साक्षात्कार करने से ही परमात्मा का दर्शन किया जा सकता है.

जंयती को सफल बनाने मे गजानंद अग्रवाल, मनमोहन सिंह, धनेश्वर रवानी, राणा सिंह, रोहित पंडित, सुधीर रवानी, प्रजापति, उशा देवी, संगीता देवी, अशोक पंडित, दुलारी देवी, रधुनाथ मेहता आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Web Title : MENHI PARAMHANS MAHARAJ JI BEARTH ANNIVERSARY CELEBRATED