छाताबाद में नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलुस

कतरास : विजयादशमी के दिन (12 अक्टूबर को) छाताबाद में नावागढ़-कतरास मुख्य मार्ग पर मुहर्रम का अखाड़ा व जुलूस नहीं निकाला जाएगा. यह निर्णय गुरुवार को कतरास थाना में छाताबाद के ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में लिया गया. उस दिन सिर्फ ग्रामीणों द्वारा शाम चार बजे एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

इसमें प्रशासनिक अधिकारियों को पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा. ग्रामीण एसपी हृदीप पी जनार्दनन तथा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू सबसे पहले छाताबाद पहुंचकर स्थानीय लोगों से मिले तथा मुहर्रम की तैयारी की जानकारी ली.

उन्होंने लोगों से मुख्य मार्ग में अखाड़ा तथा जुलूस व तजिया नहीं निकालने की अपील की. ग्रामीण एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रशासन का फैसला है कि सड़क पर अखाड़ा नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कतरास में दूर-दूर से लोग दुर्गापूजा देखने आते हैं.

उनको दिक्कत न हो उसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद एसपी थाना आए जहां छाताबाद के दोनो पक्ष के लोगों के साथ अलग अलग बैठक की, जिसमें मुख्य मार्ग पर अखाड़ा नहीं निकालने पर सहमति बनी.

बैठक में इंस्पेक्टर ई मिंज, थानेदार एके तिर्की, जियाउल हक, हैदर, जावेद रजा, अनवर, शाहीद, ताहिद, वाहिद, मुस्तकीम आलम, नियाज अंसारी पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, फिरोज रजा, मिराज अंसारी, बबलू अंसारी, गुरमीत सिंह, बमबम शर्मा, कमलेश सिंह, मुन्ना सिद्दिकी आदि मौजूद थे.

Web Title : MUHARRAM PROCESSION LIES NOT IN CHHATABAD