परीक्षा में फेल हुई तो छात्रा ने लगाईं फांसी

धनसार : भगतडीह रहनेवाली नालंदा विवि. में पीजी गणित की छात्र सोनम ने परीक्षा में फेल होने पर बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से पूरा परिवार रो रोकर बेहाल है. झरिया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

घरवालों का कहना है कि सोनम पढ़ने में बेहद जहीन थी. उसके 90 प्रतिशत तक पूर्व की परीक्षाओं में अंक आये थे. इस इस परीक्षा में वह पांच अंक से फेल हो गई. सोनम के पिता रंजीत सिंह की मौत कई वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी.

मां ने बहन ब्यूटी, स्वीटी और भाई चंदन की परवरिश चाचा संजय व संजीव ने उठा ली. सोनम डेढ़ माह पहले ही तीन सहेलियों के साथ परीक्षा दे कर आई थी. 26 सितंबर को सोनम का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था.

पांच अक्टूबर को विवि. की ओर से उसके घर पर अंक पत्र पहुंचा. बुधवार की रात जब उसे उसकी बहन स्वीटी बाथरूम में देखने गई वहां वह छत पर कड़ी के सहारे फंदे से झूल रही थी. तत्काल उसे धनबाद केन्द्रीय चिकित्सालय ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Web Title : STUDENT FAILED THE EXAM HAD BEEN HANGING