एन.डी.आर.ऍफ़ ने बताया आपदा से निपटने के गुर

निरसा : एन.डी.आर.ऍफ़ कोलकाता के सेकेण्ड बटालियन ने शनिवार को निरसा प्रखंड परिसर में सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत आपदा से निपटने का उपाय आमजनों व पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी.

आपदा आने के पहले व उसके बाद स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है इसके उपाय बताया गया.

उक्त अवसर पर कंपनी के कमांडर योगेश सिंह सगर ने बताया की प्राकृतिक आपदा के कारण विश्व के कई स्थानों पर भारी जानमाल की क्षति हो चुकी है.

पूर्व में जानकारी के अभाव के कारण प्राकृतिक आपदा में बड़े पैमाने में क्षति हो चुकी है.

परन्तु जब से इस दिशा में लोगो को जागरूक किया जा रहा तब से जानमाल की क्षति में भारी कमी आई है.

जागरूकता के कारण ही बीते वर्ष समुद्री तूफ़ान हुदहुद से काफी हद तक जानमाल की रक्षा की जा सकी.

उक्त अवसर पर एन.डी.आर.ऍफ़ की टीम ने सड़क दुर्घटना, बाढ़, रेल दुर्घटना, भूकंप, कोलियरियो में होने वाली दुर्घना व केमिकल फैक्ट्री में होने वाली दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल कैसे सुरक्षा दी जा सकती है तथा बचाव किया जा सकता है इसके भी उपाय बताये गए.

लोगो को आपदा से बचाव के उपाय मालुम रहने पर किसी भी परिस्थिति में लोग आपदा से निपट सकते है.

टीम का नेतृत्व एस.आई मुकेश वर्मा, डी.एम.पंडा, सोनिया व सरोज रानी कर रहे थे.

उक्त अवसर पर बी.डी.ओ अरविन्द कुमार, प्रखंड प्रमुख बालिका मुर्मू सहित सभी पंचायत के मुखिया, प.स.स व स्थानीय लोग मौजूद थे.

Web Title : NDRF KOLKATA SHOWS THE TRICK FOR PREVENTION FROM DISASTER