नक्सलियों ने मशीन सहित ट्रॉली को किया आग के हवाले

तोपचांची : तोपचांची थाना के अंतर्गत नक्सल प्रभवित क्षेत्र के बेलमी गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक कम्पनी के जेसीबी मशीन एक ट्रेक्टर और एक ट्रेक्टर ट्रॉली शनिवार की रात्रि नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.

आग के हवाले किए जाने से जेसीबी मशीन पूरी तरह जलकर राख हो गया.

वहीं ट्रेक्टर के इंजन में आग लग गयी और पास में खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर जल गया.

जाते—जाते नक्सलियों ने मिक्सर मशीन को सड़क से नीचे करीब 10 फीट नीचे खेत में फेंक दिया.

सूचना पाकर तोपचांची थाना प्रभारी डीडी राम सदल बल सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग नौ बजे सैकड़ो की संख्या में आए नक्सलियों ने सामूदायिक भवन के पास खड़े ठेकेदार का एक जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और उसकी ट्राली में आग लगा दी.

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से काम किए जाने से नाराज होकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.

आरईओ के फंड़ से बेलमी से मुख्य पथ जी रोड़ तक यह पथ निर्माण का ठेका धनबाद के ठेकेदार आरएन सिंह ने लिया है.

पूरे काम में कहीं भी ठेकेदार ने प्रक्कलित राशि और मद लिखा शिलापट्ट कहीं भी नहीं लगाया है.

दूसरी तरफ इस घटना को कुछ लोग लेवी से जोड़ कर देख रहें है.  

Web Title : NAXALS SET TO MACHINE INCLUDING TROLLY ON FIRE