नीरज हत्याकांड : डब्लू मिश्रा को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की ह्त्याकांड मामले में धनबाद जेल में बंद डब्लू मिश्रा को आज प्रोडक्शन रिमांड पर अवर न्यायिक मुख्य दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डब्लू मिश्रा की आज कोर्ट मे पेशी हुई थी मामला नीरज हत्याकांड से जुड़े शूटरों को कुसुम बिहार में एक पूर्व वैज्ञानिक के घर में किराये का मकान दिलवाने से जुड़ा है.

डब्लू मिश्रा पर फर्जी तरिके से मुन्ना मिश्रा बनकर शूटरों के लिए छह हजार रूपये में किराये का मकान दिलवाने का आरोप है.  

हालांकि कोर्ट से धनबाद मंडल कारा जाते वक्त डब्लू मिश्रा ने अपनी सफाई देते हुए बताया की उसे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. इस मामले में इंसाफ जरूर मिलेगा.

डब्लू मिश्रा ने झरिया विधायक संजीव सिंह से अपनी परिचय होने की बात स्वीकार की है. लेकिन नीरज हत्याकांड से किसी भी तरह की संलिप्ता से इंकार किया.

उसने आरोप लगाया कि बिना वारंट के पुलिस न सिर्फ उसके घर सर्च की थी बल्कि हिरासत के दौरान पूछताछ के नामपर उसे और उसके  परिजनों को प्रताड़ित भी किया गया. उसने कहा कि जब कानून सबके लिए बराबर है तो फिर हैसियत के अनुसार बड़े कैदी और छोटे कैदी में भेदभाव क्यों किया जा रहा है

Web Title : NEERAJ ASSASSINATION: DABLU MISHRA GETS 14 DAYS JUDICIAL CUSTODY