कांग्रेसियों ने मनाई सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

धनबाद : पुर्व विधायक मन्नान मल्लिक के आवास पर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई उपस्थित मन्नान मल्लिक एवं दर्जनो कांग्रेसियो ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश के लिए दिये उनके बलिदान को याद किया.

कांग्रेस नेता मदन महतो ने कहा कि देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाने में नेताजी की अहम भुमिका रही जिन्होने भारतवासियो को तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दुंगा का नारा दिया था.

वर्ष 1939 को उन्होने आजाद हिन्द फौज का दामन थामा था उससे पुर्व वे भारत कांग्रेस पार्टी के नेता थे ऐसे महापुरूष को कांग्रेस हमेशा याद करता रहेगा.

Web Title : NETAJI SUBHASH CHANDRA BOSE BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED BY CONGRESS