कौन ले नेताजी की प्रतिमा की सुधि

धनबाद : नया बाजार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा उपेक्षित पड़ी है. चारों तरफ बिखरी गन्दगी और चैक की खस्ता हालत पर किसी मेहरबान की नजर नहीं पड़ रही.

जिले के जनप्रतिनिधि और प्रशासन महापुरूषों के प्रति कितने संवेदनशील है.

यह धनबाद नया बाजार सुभाष चैक की हालत बेहतर बयां करती है. नेताजी की जयन्ती पर भी चैक का रंग-रोगन नही हुआ.

नया बाजार वेलफेयर सोसाइटी के सचिव जुबेर आलम ने यहां के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के इस संवेदनहीन रवैये पर कड़ा ऐतराज जताया.

जुबैर ने टाटा, रेलवे, डीवीसी और बीसीसीएल जैसी बड़ी कंपनियों का भी नाम लिया. किसी ने ध्यान नहीं दिया.

Web Title : WHO WILL TAKE CARE OF NETAJI STITUE