कारखानों को बंद कर किया युवाओं को बेरोजगार : अनिता

निरसा : निर्दलीय प्रत्याशी अनिता गोरांई ने मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा की इस बार निरसा की जनता अरूप से अपना हिसाब मांगेगी.

बाप-बेटे ने कल कारखानों को बंद कर स्थानीय युवाओं को बेरोजगारी का बोझ झेलने को मजबूर कर दिया है.

जहाँ लोकसभा में उनकी पार्टी को मात्र 15 हजार वोट मिले थे वाही इस बार उन्हें उसका आधा वोट भी नहीं मिलेगा.

अनीता ने अपने संबोधन में ग्रामीण मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपने लाल झंडा को पिछले तीस साल तक देखा, एक बार मुझे मौका देकर देंखे.

मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि अगर आपका आर्शीवाद मिला तो मैं निरसा को भ्रष्टचार मुक्त कर दूंगी.

भ्रष्टचारीयों का यहाँ जीना मुश्किल कर दूंगी. गरीबों को सम्मान व उनका अधिकार दिया जायेगा.

अनीता आज पोद्दारडीह, बरड़ांग, हरिहरपुर,  जेनरा, घाघरा, बस्ताबाड़ी, उपचुड़ीया, प्रतापडीह, उदयपुर, बगानढीह, जोगीटोपा,  बेनागोडि़या, भागाबांध आदि गांवो का दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.

कल अनीता करेंगी महा रैली चिरकुंडा से लेकर कलियासोल से चिरकुंडा तक.

Web Title : NIRSA INDEPENDENT CANDIDATE ANITA GORAI ELECTION CAMPAIGNING