सड़क दुर्घटना में एक की मौत,दो घायल

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के मोराडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में जामताड़ा निवासी रसुन मोहली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि निताई मोहली व गौरचन्द्र मोहली घायल हो गए हैं.

घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.सूचना पाकर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को उठाने का प्रयास किया. 

परन्तु मृतक के घरवाले शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने व किसी पर मामला दर्ज नहीं करवाने की बात कह शव लेकर चले गए.

Web Title : ONE DIED AND TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT