जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त

धनबाद : पीएमसीएच में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गयी.

डीसी कृपानंद झा ने जूनियर डॉक्टरों से वार्ता के बाद पीएमसीएच में चौबीसों घंटे सुरक्षा देने की मांग मानकर तत्काल पुलिस बल तैनात करा दिए.

इधर, गुरुवार की रात शर्पदंश के मरीज के इलाज में चिकित्सकों के लापरवाही बरतने के आरोप में सीनियर डॉक्टर की पिटाई को लेकर झामुमो ने आज रणधीर प्रसाद वर्मा चौंक पर धरना देकर अस्पताल प्रबंधन की आलोचना की.

मालूम हो कि घटना के बाद से धनबाद पीएमसीएच के सभी जूनियर डॉक्टर सभी विभागों का कार्य बहिष्कार कर दिया था.

सभी विभागों के प्रवेश द्वार पर ताला जड़कर सुरक्षा की मांग पर धरना पर बैठ गए थे.

हड़ताल से पीएमसीएच की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी.मरीजों का बुरा हाल था.

Web Title : PMCH JUNIOR DOCTOR STRIKE CALLED OFF