“संगत पंगत” द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

धनबाद : कायस्थ समाज की महान संस्था 'संगत पंगत ' द्वारा रविवार को विवाह मंडप , गोल्फ ग्राउंड धनबाद में तीज महोत्सव-सह-प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

इस समारोह में ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 कायस्थ सम्मिलित हुए. इस आयोजन को संबोधित करते हुए धनबाद के माननीय विधायक राज सिन्हा ने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग की प्रतिभा को सम्मानित करने और मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की.

उन्होंने कहा की समाज के द्वारा इस तरह का आयोजन काफी कुछ संदेश देता है जिसके लिए पूरी आयोजन मंडली बधाई का पात्र है.

संगत पंगत के प्रदेश संयोजक अमितेश सहाय ने संगत पंगत के उद्देश्यों तथा पिछली कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगत पंगत ने इस समाज के विविध लोगों की काफी सहायता की है.

गरीब बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा , वैधानिक सहायता , बच्चों का नामांकन में मदद, स्वास्थ्य सहायता ,आदि ऐसे दर्ज़नों उदाहरण उन्होंने प्रस्तुत किये.

संगत पंगत के अभिभावक ए के सहाय ने भगवान चित्रगुप्त से जुड़ी संदेशों का वाचन किया. इस आयोजन में अरविंद कुमार , मीणा श्रीवास्तव ,नूपुर चंदन, संजय कुमार ,संजय बक्शी, रवि श्रीवास्तव,डॉ  प्रेमचंदलाल दास ,रूपेश आदि ने भी अपने अपने विचार रखे.

इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  डॉ मीतू सिन्हा ने काव्य प्रस्तुति दी. छोटी बच्ची नव्या ने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. चर्चित ऑर्केस्ट्रा मास्टर राजेश सिन्हा ने सभी को आकर्षित किया. सबसे अंत में प्रतिभा सम्मान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित होनेवालों में सौम्या सिन्हा, सौरभ कुमार सिन्हा, श्रेष्ठा सिन्हा, अक्षदा, मुस्कान, प्रियलक्ष्मी श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, चिराग सहाय, श्रद्धा सहाय, अंश सहाय, शाण्डली नारायण, नव्या,पूजा प्रिया, प्रियंवदा यशस्वी समेत कुल 15 बच्चे सम्मानित किए गए. कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता में सुनीता अम्बष्ट प्रथम,तान्या सहाय द्वितीय तथा प्रीति श्रीवास्तव एवं रिद्धि सहाय तृतीय रहे.

पेंटिंग प्रतियोगिता में सौरभ समादार प्रथम,श्रेया सुमन द्वितीय तथा आयुषी प्रिया तृतीय स्थान पर रहे.

डॉ मीतू सिन्हा, रमा सिन्हा, संजय कुमार , राजकुमार वर्मा, दिलीप कुमार कर्ण, रूपेश कुमार, जया कुमार, मीना श्रीवास्तव, अशोक वर्मा, विश्वजीत श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार सिन्हा तथा प्रियेश कुमार रहे.

सभी विजयी तथा सम्मानित प्रतिभागियों को माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने पुरस्कार वितरण किया.

समारोह में डॉ मीतू सिन्हा जी के द्वारा विविध पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया था जिसे विधायक जी समेत सभी ने सराहा .

पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप कुमार कर्ण ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय बक्शी,संजीव रंजन ,प्रमोद लाला ,आदि का बहुमूल्य योगदान रहा.

Web Title : ORGANIZING A RESPECT CEREMONY BY SANGAT PANGAT