मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

धनबाद : स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद सिंह के संस्मरण में आज कोलकाता के नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एंव धनबाद आई एम ए के सचिव डा सुशील कुमार के सौजन्य से एक मुफ्त चिकित्सा शिविर बड़की बौआ स्थित निखिल क्लिनिक में आयोजित किया गया.

शिविर में ह्रदय, पेट एंव कैंसर के मरीजो की मुफ्त जांच एंव इलाज किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन झारखंड के आई एम ए अध्यक्ष डा ए के सिंह ने किया.

133 मरीजो का इस शिविर में ईलाज किया गया जिसमे कोलकाता के डा अपूर्व गर्ग, डा प्रतीक पांडेय, डा गौरव कुमार, गगन टोप्पो, प्रियब्रता राय, सुबेन्धु घोष ने योगदान दिया.

Web Title : ORGANIZING FREE MEDICAL CAMPS