पहला कदम के दिव्यांग बच्चों से मिली मिसेज फोटोजेनिक निधि जायसवाल

धनबाद : मंगलवार को धनबाद के विशेष बच्चो के स्कूल पहला कदम में दिव्यांग बच्चो से मिलने मिसेज फोटोजेनिक का खिताब जितने वाली निधि जायसवाल पंहुची.

निधि जायसवाल का स्वागत पहला कदम के  बच्चो ने जोरदार रूप से किया. निधि जायसवाल के आने की ख़ुशी में बच्चो ने कई नृत्य संगीत के कार्यक्रम भी पेश किये. बच्चो की प्रस्तुति देखकर निधि दंग रह गयी.

उन्हें यकींन नहीं हो रहा था की ये बच्चे बोल और सुन नहीं सकते वे इतना अच्छा पर्फोमेंस कैसे दे सकते है.

निधि जायसवाल बच्चो की प्रस्तुति देख उनकी कला और हौसले की जमकर सराहना की और बच्चों के लिए आगे हर मदद करने का भरोषा दिया.

निधि जायसवाल पहला कदम स्कूल की सदस्य भी बनी और कहा की जब भी वो धनबाद आएँगी इन बच्चों से मिलने जरुर पंहुचेंगी. दिव्यांग बच्चों के साथ निधि जायसवाल ने सेल्फी भी ली.

नृत्य प्रस्तुति में प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय, ज्योति कुमारी और तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने लाया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नमिता परमार, बबीना चावड़ा, सीमा चौहान, सलूजा , प्रीति शर्मा, अनवर उल हक, विक्रम साव सहित हेल्फ़ ग्रुप के सदस्य गोपी मोदी, अमित मित्तल, रंजन कुमार, कमाल साव, श्रीअंश गुप्ता शामिल थे,     

Web Title : PAHLA KADAM TO GET THE MRS PHOTOGENIC NIDHI JAISWAL