मोदी के आगमन से धनबाद की कई उम्मीदें जुड़ी है : पीएन सिंह

धनबाद : धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से धनबाद की कई उम्मीदें जुड़ी हुई है.

लोकसभा चुनाव के समय गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव प्रचार करने धनबाद आए थे, इस बार प्रधानमंत्री होने के नाते यहां आ रहे हैं.

वे हाउसिंग कॉलोनी में पार्टी के चुनावी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह बात कही.

सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब वे धनबाद प्रचार करने आए थे, उस वक्त उन्होंने धनबाद के लोगों से कहा था कि भाजपा की केन्द्र में सरकार बनने पर आइएसएम को आइआइटी को दर्जा दिलाने की पहल करेंगे.

अपने वादे पर ​खरे उतरते हुए उन्हेांने सरकार के गठन के 6 महीने के अंदर ही आइएसएम को आइआइटी का दर्जा दिए जाने की मामले में पहल की.

उनके पहल का ही नतीजा है कि केन्द्रीय एचआरडी मंत्री ने मामले को कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेज ​दिया है, केवल कैबिनेट के स्वीकृति का इंतजार है.

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत हाने पर धनबाद को मिलेनियम सिटी बनाया जाएगा.

जिस तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का देश से सफाया हा गया उसी तरह विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन का झारखण्ड में सफाया होने जा रहा है.

सिन्दरी उर्वरक कारखाना को पुन: खोले जाने की बात उन्होंने कही. सांसद ने कहा कि केन्द्रीय उर्वरक मंत्री अनन्त कुमार सिन्दरी आज आ रहे है उन्हें सिन्दरी खाद कारखाना को पुन: खोले जाने के बारे में चर्चा की जाएगी.

मटकुरिया में चार मौत के लिए मन्नान जिम्मेवार

सांसद पीएन सिंह ने धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक के खिलाफ जमकर आग उबले.

मटकुरिया गोलीकांड में चार निर्दोष की हुई मौत के लिए उन्होंने मन्नान मल्लिक को जिम्मेवार ठहराया.

पत्रकारों से उन्होंने कहा कि मटकुरिया गोली कांड मन्नान ने अपने राजनितिक फायदे के लिए कराया.

नेता होने के नाते उन्हें भीड़ को नियंत्रित करना चाहिए था लेकिन उन्होंने वैसा नहीं किया.

इतना ही नहीं पुलिस से सांठ-गांठ कर वे पुलिस हिरासत में चले गए.

पशुपालन मंत्री रहने के बावजूद गौ तस्करी रोकने के लिए उन्होंने किसी तरह की कोशिश नहीं की.

पिछले दिनो गौ रक्षा समिति ने तस्करी कर ले जाए जा रहे गाय से भरे ट्रक को पकड़ा था.

गाय की तस्करी आज भी धड़ल्ले से हो रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. मन्नान इसके मूक दर्शक बने हुए हैं.

उन्होने यह भी कहा कि इस बार बीजेपी धनबाद में भारी अंतर से जितेगा और कांग्रेस का यहा सफाया हो जायेगा.

 

गुजराती समाज ने भाजपा का समर्थन किया

गुजराती समाज ने भाजपा का खुलकर समर्थन किया है. इसकी घोषणा उन्होंने सांसद पीएन सिंह द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में की.

परमार ने कहा कि गुजराती समाज भाजपा को वोट देगा.

 

जेवीएम नेता भाजपा में शामिल

जेवीएम के वरिष्ठ नेता सुंदर यादव भाजपा में शामिल हो गए हैं. सांसद पीएन सिंह की उपस्थिति में वे भाजपा में शामिल हुए.

Web Title : P N SINGH PRESS CONFERENCE FOR PM NARENDRA MODI