एसएसपी ने किया पीसीआर वैन का उद्घाटन

धनबाद : धनबाद पुलिस अब महानगरों के तर्ज पर अपराधियों पर नजर रखेगी. धनबाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने धनबाद में पुलिस के हाई टेक पीसीआर वैन का उद्घाटन किया है. तीनों वैन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए है. फिलहाल धनबाद, बैंक मोड़ और धनसार थाना को यह वैन उपलब्ध करवाया है. इस मौके पर धनबाद एसएसपी ने बताया कि इस वैन से पुलिस की क्षमता में काफी बढोत्तरी होगी. अब पुलिस सूचना मात्र से ही घटना स्थल पर पहुंच जायेगी.

Web Title : PCR VAN INAUGURATED BY DHANBAD SSP SURENDRA KUMAR JHA