डीसी ने की विभिन्न विभागों में हो रहे खर्चों की समीक्षा

धनबाद : डीसीकेएन झा ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालयों पर विभिन्न विभागों के साथ उनके खर्चों को लेकर समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2015-16 में हुए विभागों के आवंटन और उनके द्वारा खर्च की गई राशियों की रिपोर्ट की पड़ताल की.

डीसी ने अधिकारियों को बची हुई राशि को उपयोगिता के साथ दो सप्ताह में खर्च करने का निर्देश दिया है. डीसी ने विभागों को आदेश दिया कि सभी अपने आवंटित राशि को उसी मद में खर्च करेंगे जिस मद के लिए राशि आवंटित की गई है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Web Title : DC TAKEN REVIEW OF DEPARTMENTS EXPENSES