गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में निकली पालकी निशान यात्रा

धनबाद : पूजा टॉकिज स्थित सांई मंदिर, हरि मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशेष पूजा अर्चना की गई. टेंपल रोड स्थति सांईनाथ मंदिर में पूजा के उपलक्ष्य में पालकी निशान यात्रा बैंड बाजा के साथ निकाली गयी. निशान यात्रा में सैकड़ों श्रदालुओं ने भाग लिया. निशान यात्रा मनईटॉड़, पुरानाबाजार, मारवाड़ीपट्टी होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची.

इसके बाद भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन किया गया. भक्तगण सांईनाथ की गुणगान कर रहे थे. शाम के समय महाआरती व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.

Web Title : PALKI NISAN PROCESSION TAKEN OUT TO MARK GURU PURNIMA