थाना परिषर में बुलाई गई शांति बैठक

राजगंज : राजगंज थाना परिषर में शुक्रवार को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक रखी गई . बैठक में प्रभारी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
बैठक में थाना क्षेत्र के सभी मुखिया प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Web Title : PEACE CONVENED A MEETING IN THE POLICE STATION PREMISES