बालिका विद्या मंदिर में बालकों के नामांकन पर रोक

झरिया : मारवाड़ी सम्मेलन झरिया की ओर से संचालित सीबीएसई से संबद्ध बालिका विद्या मंदिर हेटलीबांध में सत्र 2017-18 से लडको के नामांकन पर रोक लगा दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है. जानकारी बालिका विद्या मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल ने सोमवार को दी.

अध्यक्ष ने बताया कि यह निर्णय लिया ताकि अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षा दे सकें. जो पुराने छात्र विद्यालय में अध्ययनरत हैं उन्हें वर्ग 10 तक पढ़ाया जाएगा. 11 वीं में उनका नामांकन नहीं होगा.

साथ ही इस नये सत्र से हर वर्ग में बालकों के नये प्रवेश पर रोक लगा दी है. बालिकाओं को कराटे, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, खेल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

करियर काउंसलिंग भी होगी. बालिका विद्या मंदिर जूनियर में ढाई वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं के लिए प्ले स्कूल खोलने का निर्णय भी हुआ है.

Web Title : PREVENTION OF ENROLLMENT OF GIRLS IN BALIKA VIDYA MANDIR