आईएसएम् में उत्प्रेरण विषय पर कार्यशाला

धनबाद : आइएसएम में अप्लाइड केमेस्ट्री इंजीनियरिंग विभाग की ओर से उत्प्रेरण विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आइआइटी मद्रास, आइआइटी मुंबई, हैदराबाद सहित देश के कई तकनीकी संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइआइटी मद्रास के प्रो. वी विश्वनाथन ने छात्रों को बताया कि किसी भी प्रोडक्ट को बनाने के लिए जरूरी है कि दो चीजों को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ा जाए.

उन्होंने इस दौरान उत्प्रेरण तकनीकि पर विस्तार पूर्वक बताया. इस कार्यशाला के दौरान मंगलवार तक लेक्चर क्लास व अगले दो दिनों तक प्रायोगिक कक्षा का आयोजन किया गया है.

इस अवसर पर प्रो. नायक, प्रो. डीडी पाठक, प्रो. आर वेणुगोपाल सहित अन्य उपस्थित थे

Web Title : WORKSHOP ON INDUCTION SUBJECT IN ISM